अजीत चंदीला को मिलेगी जमानत!

0

आईपीएल फिक्सिंग में फंसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला को आज ज़मानत मिल सकती है। दिल्ली की सेशन्स अदालत में आज चंदीला के अलावा चार अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी।12 जून को कोर्ट ने चंदीला के अलावा बुकीज़ अश्विनी अग्रवाल, बाबुराव यादव, दीपक कुमार और सुनील भाटिया की ज़मानत पर सुनवाई को टाल दिया था। श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 18… अजीत चंदीला को मिलेगी जमानत!आईपीएल फिक्सिंग में फंसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला को आज ज़मानत मिल सकती है। दिल्ली की सेशन्स अदालत में आज चंदीला के अलावा चार अन्य आरोपियों की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी।12 जून को कोर्ट ने चंदीला के अलावा बुकीज़ अश्विनी अग्रवाल, बाबुराव यादव, दीपक कुमार और सुनील भाटिया की ज़मानत पर सुनवाई को टाल दिया था। श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 18 दूसरे आरोपियों को भी बेल लने के बाद आज भी ज़मानत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।वहीं दिल्ली पुलिस आज अदालत में उमेश गोयनका के आरोपों का जवाब देगी। राज कुंद्रा के दोस्त गोयनका ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उससे जबरन इकबालिया बयान लिया था।