अमित शाह, आपकी पुलिस लोगों को बेवजह नीचा दिखा रही है-असदुद्दीन ओवैसी

0

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस बिना कारण भारतीयों का सम्मान छीन रही है और उनका अपमान कर रही है. ओवैसी ने कहा कि अब कार्रवाई का वक्त है.

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक एक कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 1 कॉन्स्टेबल और 6 नागरिक हैं. इस बीच हिंसा का वीडियो वायरल हो रहा है.

सख्त सजा के हकदार ऐसे पुलिसकर्मी
ऐसे ही एक वीडियो पर ट्वीट करते हुए ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर वार किया है. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अमित शाह आपकी पुलिस भारतीयों का सम्मान छीन रही है और बिना कारण उन्हें नीचा दिखा रही है. अभी कार्रवाई करें, ये पुलिसकर्मी कठोरतम कानूनी सजा के हकदार हैं.”

दिल्ली में तीसरे दिन भी हाई टेंशन
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. तीसरे दिन भी मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हुआ है और जानकरी के मुताबिक, इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं. आज सुबह उपद्रवियों ने 5 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी.

दिल्ली हिंसा में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी है. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई है जिसके कारण तीन फायर कर्मी घायल भी हुए हैं.

पैरा मिलिट्री फोर्स की 35 कंपनियां तैनात
दिल्ली में बगड़ते हालत को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात कर दी गई है. इसके अलावा यहां पर स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, आर्थिक अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. दिल्ली के अलग-अलग जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया गया है. हालात को देखते हुए दिल्ली के इस इलाके में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है.