मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Lava ने नया A1 Colors फीचर फोन भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत कम्पनी ने 999 रुपये रखी है। ग्राहक इसे लाइट ब्लू, ग्रीन और मैजेंटा रेड तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। लावा का यह फोन अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी और गुजराती कुल मिला कर 7 भाषाओं को सपॉर्ट करेगा। लावा ने बताया है कि इस फोन के साथ वन-ईयर रिप्लेसमेंट गारंटी मिलेगी।
Lava A1 Colors के फीचर्स
1.इस फोन में 1.8 इंच की TFT डिस्प्ले लगी है और इसे पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी से तैयार किया गया है।
2.A1 Colors फोन में कॉन्टैक्ट,फोटोज, आइकन सपॉर्ट, इंस्टैंट टॉर्च और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएंदी गई हैं।
3.इसके अलावा, लावा के इस फोन में कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, कैलेंडर और अलॉर्म जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
4.कम्पनी का दावा है कि फोन में लगी 800 mAh की बैटरी 3 दिनों का बैटरी बैकअप देगी।
5.फोन के रियर में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।