न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिये करो या मरो का मुकाबला

0

पिछले मैच में श्रीलंका से हारे मेजबान इंग्लैंड को आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में कल न्यूजीलैंड को हर हालत में हराना होगा। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड इस स्थिति में पहुंचने के लिये खुद दोषी है। उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 293 रन का स्कोर भी नहीं बचा सका।पाकिस्तान के बाद टूर्नामेंट में इंग्… न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिये करो या मरो का मुकाबला

पिछले मैच में श्रीलंका से हारे मेजबान इंग्लैंड को आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में कल न्यूजीलैंड को हर हालत में हराना होगा। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड इस स्थिति में पहुंचने के लिये खुद दोषी है। उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 293 रन का स्कोर भी नहीं बचा सका।पाकिस्तान के बाद टूर्नामेंट में इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा था लेकिन श्रीलंका ने उसकी धज्जियां उड़ा दी। कुमार संगकारा ने नाबाद शतक जमाकर श्रीलंका को 17 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिलाई।श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के समीकरण गड़बड़ा गए हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था।  ग्रुप ए में अभी भी चारों टीमों के लिये रास्ते खुले हैं । न्यूजीलैंड के तीन अंक हैं जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका के दो दो और आस्ट्रेलिया का एक अंक है।इंग्लैंड के लिये कल का मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है जिसमें जीत से ही नाकआउट चरण में उसका प्रवेश तय होगा। उस पर न्यूजीलैंड से अधिक दबाव होगा क्योंकि न्यूजीलैंड टीम हार भी गई तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है बशर्ते आस्ट्रेलिया आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा दे।