विप्रो ने की चोरी तो आयकर विभाग ने दिया नोटिस

0

आयकर विभाग ने विप्रो को 816 करोड़ रुपए के बकाया टैक्स का नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2009 के लिए ये नोटिस विप्रो को भेजा है। इसके पहले इंफोसिस, डब्ल्यूएनएस और आईगेट को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं।

विप्रो के यहां से ख़बर है कि कंपनी को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है और एसेसमेंट जारी है। कंपनी नोटिस के खिलाफ अर्जी दाखिल करेगी। मार्च मे…

विप्रो ने की चोरी तो आयकर विभाग ने दिया नोटिस

आयकर विभाग ने विप्रो को 816 करोड़ रुपए के बकाया टैक्स का नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2009 के लिए ये नोटिस विप्रो को भेजा है। इसके पहले इंफोसिस, डब्ल्यूएनएस और आईगेट को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं।

विप्रो के यहां से ख़बर है कि कंपनी को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है और एसेसमेंट जारी है। कंपनी नोटिस के खिलाफ अर्जी दाखिल करेगी। मार्च में कंपनी को आयकर विभाग से वित्त वर्ष 2009 के लिए ड्राफ्ट एसेसमेंट ऑर्डर मिला था।

इस नए नोटिस से पहले विप्रो को वर्ष 2001 से 2008 की अवधि के लिए 3,936 करोड़ रुपये के टैक्स देनदारी के नोटिस मिल चुके हैं। यह नोटिस भी कंपनी के बेंगलूर स्थित एसटीपी में कमाए गए मुनाफे पर बनी टैक्स देनदारी को लेकर भेजे गए हैं। विप्रो ने कहा है कि आयकर विभाग के पिछले नोटिस पर अपीलीय प्राधिकरण ने कंपनी की दलीलें स्वीकार की हैं। आयकर विभाग ने इस मामले में हाई कोर्ट में अपील की है।