बॉलीवुड में कई स्टार कपल ऐसे हैं जिनकी एज गैप को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है. इन कपल्स में अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन-अंकिता, शाहिद कपूर-मीरा और आमिर खान और किरण राव जैसे सितारे शामिल हैं. ये सभी सितारे एज गैप को लेकर अपनी राय भी रख चुके हैं. बॉलीवुड के बैड बॉय और मॉडल एक्टर राहुल देव भी पिछले कुछ समय से मॉडल और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे हैं. वे साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं और दोनों सितारे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. दोनों के बीच 14 साल का अंतर है. हाल ही में एक्टर ने इस मामले में बात की.
प्रो म्यूजिक काउंटडाउन के साथ इंटरव्यू में राहुल देव ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, हम दोनों के बीच 14 सालों का अंतर है और इससे मुझे शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे मां-बाप के बीच भी 10 साल का अंतर था. तो देखा जाए तो ये बहुत बड़ा अंतर भी नहीं है. वैसे भी, मेरा मानना है कि जब तक आप खुश हैं, आपका एज गैप खास मायने नहीं रखता है. राहुल ने बताया कि वे दोनों एक फ्रेंड की वेडिंग में मिले थे और दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. इसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. बता दें कि राहुल की पहली पत्नी रीना की कैंसर से 2009 में मौत हो गई थी. राहुल और मुग्धा की मुलाकात साल 2013 में हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राहुल देव ने साल 2017 में फिल्म मुबारकां में काम किया था. इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था और फिल्म मे अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी जैसे सितारे नजर आए थे. वही मुग्धा गोडसे ने फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में काम किया था. इस फिल्म में शर्मन जोशी, विक्रम सिंह, बिदिता बेग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, जरीना वहाब और शिशिर शर्मा जैसे सितारे नजर आए थे.