कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॅाकडाउन किया गया है। इश लाॅकडाउन से कई मजदूर,गरीब और असहाय लोग परेशान हैं। वहीं इस महामारी के खिलाफ बॉलीवुड स्टार्स एक साथ कदम से कदम मिलते हुए राहत कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं। साउथ स्टार पवन कल्याण, राम चरण और कपिल शर्मा, ऋतिक रोशन के बाद सांसद और एक्टर सनी देओल का नाम भी इसमें जुड़ गया है।
सनी देओल ने 50 लाख का डोनेशन दिया है। सनी ने पठानकोट और गुरदासपुर को 25-25 लाख की सहायता दी है। सनी ने डीसी गुरदासपुर को भेजे पत्र में कहा कि सांसद निधि से उक्त सहायता राशि पठानकोट और गुरदासपुर सिविल सर्जन को दे दी जाए। पैसों से संसदीय इलाके के लोगों को सेहत सुविधाएं और उपकरण मुहैया करवाए जाएं। इसके अतिरिक्त अगर किसी चीज की जरूरत हो तो उन्हें सूचित कर दिया जाए। बता दें कि सनी देओल ये डोनेशन अपने निजी फंड से नहीं दिया है। उन्होंने एमपी फंड से दिया है।
पंजाब में अभी तक वायरस से जुड़े 29 मामले
बता दें कि पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस से जुड़े 29 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी उन्होंने लोगों से एक खास अपील की थी।उन्होंने कहा था कि प्रशासन की हिदायत का पालन करें। बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले ताकि हम और समाज स्वस्थ रह सकें।