भारत में महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में कोरोना के मरीदों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को 150 मामले आने के बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1018 हो गई है। अभी तक कोरोना के कारण महाराष्ट्र में 64 लोगों की जान जा चुकी है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के घर के पास भी कोरोना वायरस का एक संक्रमित पाया गया है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को Covid-19 के 150 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है, जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गई है। राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है। राजधानी मुंबई में ही कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
मुंबई में एक दिन में आए 116 नए मामले
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आए Covid-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में… पुणे में 18, अहमदनगर, नागपुर और औरंगाबाद में तीन-तीन, ठाणे और बुल्ढाणा में दो-दो और सतारा, रत्नागिरि और सांगली में एक-एक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ मंगलवार को ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मरीजों की मौत हो गई। इसमें से तीन मरीज पुणे के थे। हालांकि, ये तीनों मरीज पहले से भी कुछ अन्य बीमारियों से संक्रमित थे। राज्य में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या अब 64 पहुंच गई है। वहीं, अब तक कुल 79 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।
धारावी से मातोश्री तक फैला कोरोना वायरस
मुंबई में कोरोना वायरस से हर कोई परेशान है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्तियों वाली कॉलोनी धावारी से लेकर सीएम उदधव ठाकर के घर ‘मातोश्री’ के पास तक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को ही उद्धव ठाकरे के घर के पास चाय बेचने वाले को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद वहां सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात कर किया गया।
तबलीगी जमात के लोग बने चुनौती
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी मरकज से लौटे लोग देशभर के साथ-साथ महाराष्ट्र प्रशासन के लिए भी चुनौती बने हुए हैं। तमाम अपील के बावजूद ये लोग अपनी मर्जी से सामने आकर टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने कहा है, लगभग 50-60 लोग जो तबलीगी जमात निजामुद्दीन से लौटे थे, फोन स्विच ऑफ करके गायब हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि कोविड से मरने वालों का पुलिस पंचनामा नहीं करेगी। पुणे में एक ही दिन में कोरोना के तीन मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने कई इलाकों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंधों को सख्त किया है। जरूरी सामानों की दुकानें भी सुबह 10 से 12 यानी दो घंटे ही खुली रहेंगी।