मुंबई में वॉकहार्ट और जसलोक के बाद चार और प्राइवेट अस्पतालों ने नए मरीजों को लेना बंद कर दिया है. वॉकहार्ट और जसलोक में स्टाफ के कई सदस्य Covid-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
Covid-19 मरीजों के संपर्क में संक्रमण की संभावना से बचाने के लिए जिन और चार अस्पतालों ने मरीजों के नए एडमिशन बंद करने का फैसला किया है, उनके नाम हैं- भाटिया हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, हिंदुजा हॉस्पिटल (खार) और स्पंदन हॉस्पिटल (मुलुंड ईस्ट).
भाटिया हॉस्पिटल ने अपने बयान में कहा, ‘सूचित किया जाता है कि भाटिया अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में तीन मरीज रजिस्टर्ड थे, तीनों के स्वैब सैंपल कस्तूरबा अस्पताल भेजे गए, तीनों Covid-19 पॉजिटिव पाए गए. मरीजों को दाखिल करते वक्त प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन किया गया. शुरुआती जांच पर संदेह होने पर तीनों में से एक मरीज को तत्काल आइसोलेटेड ICU में भर्ती कराया गया. फिर बाकी दो मरीजों के साथ भी ऐसा किया गया. एहतियात के तौर पर भाटिया अस्पताल के करीब 70 स्टाफ के स्वैब सैंपल लिए गए. उनके टेस्ट के नतीजों का इंतजार है.