न्याय योजना के जरिए गरीबों को पैसा दे सरकार, चाहे नाम बदल लें: राहुल गांधी

0

कोरोना वायरस महासंकट के बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने लॉकडाउन से सामने आई समस्याओं को लेकर सरकार को काफी सुझाव भी दिए. उन्होंने मुश्किल वक्त में मजदूरों को सीधे पैसा पहुंचाने की बात की, इस दौरान न्याय योजना का भी उदाहरण दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘केंद्र की ओर से जिस स्पीड से पैसा पहुंचना चाहिए, वो नहीं पहुंच रहा है. आज गोदाम में राशन पड़ा है उसे लोगों तक पहुंचाइए, न्याय योजना को लागू कीजिए जो लोग सबसे गरीब हैं उन्हें पैसे की जरूरत है’. राहुल ने कहा कि भले ही आप न्याय योजना का नाम बदल लीजिए, लेकिन ऐसा काम जरूर कीजिए.

मजदूरों के मसले पर एक्सपर्ट्स से हो बात
जब राहुल गांधी से प्रवासी मजदूरों को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि ये एक टेक्निकल मुद्दा है, ऐसे में एक्सपर्ट्स की सलाह से ही काम होना चाहिए. लेकिन ये सच है कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों को रहने और खाने में काफी परेशानी हो रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता लगातार मोदी सरकार से अपील कर रहे हैं कि इस वक्त देश में टेस्ट बढ़ाए जाने चाहिए और गरीबों को आर्थिक पैकेज का ऐलान होना चाहिए. राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को फिर दोहराया और कहा कि अबतक लोगों को मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाना चाहिए था.