आईपीएल स्पाट फिक्सिंग में गिरफ्तार एवं निलंबित क्रिकेटर अजीत चंदीला को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने नये सिरे से तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने उसकी हिरासत की मांग करते हुए कहा था कि मकोका लगाये जाने के बाद अन्य आरोपियों से एकत्र किये गये साक्ष्यों की पुष्टि के लिए उसकी हिरासत की जरूरत है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन…
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग में गिरफ्तार एवं निलंबित क्रिकेटर अजीत चंदीला को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने नये सिरे से तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने उसकी हिरासत की मांग करते हुए कहा था कि मकोका लगाये जाने के बाद अन्य आरोपियों से एकत्र किये गये साक्ष्यों की पुष्टि के लिए उसकी हिरासत की जरूरत है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने कहा, मामले की जांच महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के प्रावधान के तहत की जा रही है। अभियोजन को पूरे अपराध को बेनकाब करने के लिए पूरा मौका दिया जायेगा। आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाता है।अदालत ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को निर्देश दिया कि वह चंदीला को 20 जून को पेश करे।इस बीच, अदालत ने चंदीला और पांच अन्य की जमानत याचिका की सुनवाई को 22 जून के लिए टाल दिया। इससे पहले पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि मामले में गिरफ्तार किये गये सट्टेबाजों के कुछ महत्वपूर्ण इकबालिया बयानों को रिकार्ड में लाना है।अभियोजक ने कहा कि गिरफ्तार सट्टेबाज सुनील भाटिया का इकबालिया बयान रिकार्ड किया जा रहा है जबकि अन्य सट्टेबाज रमेश व्यास का बयान दर्ज कर लिया गया है।