मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को कोरोना का विस्फोट हुआ और शाम होते होते 43 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 102 पर पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों में ही 70 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, 3 लोगों में मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी 11 हो गई है। हालांकि 4 लोगों ने ठीक होकर घर वापसी की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अलग अलग आई 4 रिपोर्टस में 43 माामलें कोरोना पॉजिटिव निकले। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में फील्ड के डॉक्टर, और जिला अस्पताल की दो नर्स भी शामिल हैं। खतरे वाली बात यही है कि जिला अस्पताल की जिन दो नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वे आखिरी समय तक ड्यूटी पर थीं। नर्सों की रिपोर्ट आने के बाद इन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। बाकी अन्य मरीजों में 3 और 4 बड़नगर बताये जा रहे हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे भार्गव मार्ग, मोतीबाग, जानसापुरा, अमरपुरा, खजूर वाली मस्जिद, बेगमबाग के अलावा महानंदरनगर, मुनिनगर और अंकपात के हैं।