दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कसान फॉफ डूप्लेसिस का कहना है कि वह अपने अनुभव के इस्तेमाल से टीम के युवा खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं। 35 वर्षीय इप्लेसिस ने इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। इप्लेसिस ने दक्षिण अफ़्राका के लिए 112 मैचों में कप्तानी थी जिसमें से टीम को 69 मैचों में जीत मिली है।
हालांकि टीम को घरेलू जमीन पर इंगलैंड के हाथों टैस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा धा। इप्लेसिस की जगह किंटन डीकॉक को दक्षिण अफ्रीका टीम के सीमित प्रारूप का कशान बनाया गया था लेकिन टैस्ट टीम के लिए फिलहाल अभी कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
डुप्लेसिस ने कहा, “मैं कसानी को मिस कर रहा हूं। लेकिन अब मुझे अपने अनुभव। के आधार परयुवा खिलाड़ियों को तैयार करना है। यह ऐसा है जिसे मैं अगले साल तक अपन उद्देश्य बनाना चाहता हूं। मेरे ख्याल से नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका टीम को आगे ले जा सकता है और मैं इसमें मदद करना चाहता हूं।”