पार्टी और आडवाणी दोनों के मार्गदर्शन की ज़रूरत: मोदी

0

बीजेपी में मोदी बनाम आडवाणी की जंग का चर्चा हर जगह है। ऐसे में आडवाणी और नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात पर कयास लगना लाज़िमी है। नरेंद्र मोदी आडवाणी के घर पर करीब घंटे भर रूके। उनके पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी।

मुलाकात के बाद मोदी का कहना था कि उन्हें पार्टी और आडवाणी दोनों के मार्गदर्शन की ज…

पार्टी और आडवाणी दोनों के मार्गदर्शन की ज़रूरत: मोदी

बीजेपी में मोदी बनाम आडवाणी की जंग का चर्चा हर जगह है। ऐसे में आडवाणी और नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात पर कयास लगना लाज़िमी है। नरेंद्र मोदी आडवाणी के घर पर करीब घंटे भर रूके। उनके पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी।

मुलाकात के बाद मोदी का कहना था कि उन्हें पार्टी और आडवाणी दोनों के मार्गदर्शन की ज़रूरत है। गोवा में मोदी को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही आडवाणी ने सभी अहम ओहदों से इस्तीफा दिया था। समझा जा रहा है कि मोदी अपनी बांटने वाली छवि से निजात पाना चाहते हैं और मुलाकात इसी मकसद के लिए थी। बीजेपी का एक मकसद खुद को एकजुट दिखलाना भी है।

आज दिल्ली के बीजेपी दरबार में नरेंद्र मोदी हाजिरी लगा रहे हैं। यूं तो उनका यह विजिट योजना आयोग की मीटिंग के लिए है लेकिन मोदी की योजना सियासी भी है यह साफ नज़र आ रहा है। दिल्ली पहुंचने के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले मुरली मनोहर जोशी के साथ मिले। बैठक के बाद जोशी का कहना था कि मोदी ने कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए आभार जताया लेकिन राजनीतिक पंडितों की नज़र मोदी और आडवाणी की मुलाकात पर थी। दोनों नेताओं ने करीब घंटे भर तक बात की। इसके बाद मोदी बीमार अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने उनके घर गए।