रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल संचालन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पीयूष गोयल ने बताया कि 1 जून से देश में 200 एसी, नॉन एसी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसकी ऑनलॉइन बुकिंग जल्द शुरू होगी। विन्डो टिकट नहीं मिलेगी।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच देश में लॉकडाउन लागू है। सरकार धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों को खोलने का प्रयास कर रही है। 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के चलते पिछले करीब 60 दिनों से रेल सेवा भी बंद हैं। हालांकि कुछ ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।