चैंपियंस ट्रॉफीः इंग्लैंड-द.अफ्रीका सेमीफाइनल मैच के रैफरी होंगे श्रीनाथ

0

भारत के जवागल श्रीनाथ को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल द ओवल में होने वाले चैम्पियन्स ट्राफी के पहले सेमीफाइनल के लिए आज मैच रैफरी नियुक्त किया गया।कुमार धर्मसेना और रोड टकर मैदानी अंपायर होंगे जबकि ब्रूस आक्सनफोर्ड और स्टीव डेविस क्रमश: तीसरे और चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।इसके अगले दिन भारत और श्रीलंका के बीच कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में…

भारत के जवागल श्रीनाथ को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल द ओवल में होने वाले चैम्पियन्स ट्राफी के पहले सेमीफाइनल के लिए आज मैच रैफरी नियुक्त किया गया।कुमार धर्मसेना और रोड टकर मैदानी अंपायर होंगे जबकि ब्रूस आक्सनफोर्ड और स्टीव डेविस क्रमश: तीसरे और चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।इसके अगले दिन भारत और श्रीलंका के बीच कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में होेने वाले दूसरे सेमीफाइनल में रिचर्ड कैटलब्रा और अलीम दार मैदानी अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे जबकि नाइजेल लांग और इयान गोल्ड क्रमश: तीसरे और चौथे अंपायर होंगे। इस मैच में मैच रैफरी की भूमिका क्रिस ब्राड को सौंपी गई है। मैच अधिकारी इस प्रकार हैं 19 जून: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (द ओवल), कुमार धर्मसेना और रोड टकर (मैदानी अंपायर), ब्रूस आक्सनफोर्ड (तीसरे अंपायर), स्टीव डेविस (चौथे अंपायर), जवागल श्रीनाथ (मैच रैफरी)। 20 जून: भारत बनाम श्रीलंका (कार्डिफ वेल्स स्टेडियम), रिचर्ड कैटलब्रा और अलीम दार (मैदानी अंपायर), नाइजेल लांग (तीसरे अंपायर) और इयान गोल्ड (चौथे अंपायर), क्रिस ब्राड (मैच रैफरी)।