चैंपियनस के रण में अब तक अजेय टीम इंडिया अब तैयार है सेमीफाइनल में कल लंका की लड़ाई के लिए लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत है पक्की और इसकी एक नहीं बल्की कई वजहें हैं।कांप रहा है पूर्व श्रीलंकाई कप्तान, डर सता रहा लंका के सबसे बड़े बल्लेबाज़ को क्योंकि सामने है टीम इंडिया। इनफॉर्म माही आर्मी के सामने सेमीफाइनल की टक्कर से पहले ही जयवर्धने को…
चैंपियनस के रण में अब तक अजेय टीम इंडिया अब तैयार है सेमीफाइनल में कल लंका की लड़ाई के लिए लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत है पक्की और इसकी एक नहीं बल्की कई वजहें हैं।कांप रहा है पूर्व श्रीलंकाई कप्तान, डर सता रहा लंका के सबसे बड़े बल्लेबाज़ को क्योंकि सामने है टीम इंडिया। इनफॉर्म माही आर्मी के सामने सेमीफाइनल की टक्कर से पहले ही जयवर्धने को हार नज़र आ रही है सामने। जी हां लंका ने सेमीफाइनल में सीट ज़रूर पक्की कर ली लेकिन सेमीफाइनल में उसे अपनी हार ज़रूर साफ दिख रही है।गुरूवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा। जीत के रथ पर सवार माही आर्मी को कोई रोक पाएगा ऐसा लगता नहीं है। जीत की हैट्रिक सवार टीम इंडिया प्रैक्टिस मुकाबलों से अब तक लगातार 5 मैच जीत चुकी है तो वहीं लंका को सेमीफाइनल तक का सफर मुश्किलों भरा रहा है। अलावा मौजूदा फॉर्म के इतिहास भी कहता है कि लंका के लिए टीम इंडिया के हराने की लडाई किसी विश्वयुद्द जीतने से कम नहीं।धोनी का फेवरेट शिकारलंकाई टीम हाल फिलहाल में धोनी का पसंदीदा शिकार रही है। विश्व कप से अब तक टीम इंडिया ने लंका को दुनिया के हर कोने में हराया है। विश्व कप से अब तक खेले 11 मुकाबलों में ब्लू ब्रिगेड ने 8 में जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ 2 में शिकस्त मिली है।चाहे 2 साल पहले विश्व कप फाइनल में लंका को मात देनी की बात है या फिर होबार्ट में मिली करिश्माई जीत। एशिया कप में लंका के खिलाफ धमाकेदार जीत या फिर लंका में लंका के खिलाफ 4-1 से सीरीज़ फतह। लंका का अपना घर हो या विदेश टीम इंडिया ने हमेश चटाई है आईलेंडर को धूल। यहीं नहीं इंग्लैंड में खेले 5 में से 4 मैच में भारत ने पड़ोसी लंका को हराया है।प्रैक्टिस में भी किया था पस्तसिर्फ पुराना रिकॉर्ड नहीं बल्कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए प्रैक्टिस मुकाबले में भी टीम इंडिया का लंका पर पलड़ा भारी होने की गवाही देता है। प्रैक्टिस मुकाबले में कार्तिक-कोहली के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने 49 ओवर में ही 337 रन बनाए थे और 5 विकेट से लंका को दी थी पटखनी। यही नहीं लंका से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में टक्कर कार्डिफ के मैदान पर होगी। ये मैदान टीम इंडिया को अब तक बेहद रास आया है।कार्डिफ में प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 308 रन बनाए फिर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 65 रन पर ऑल आउट किया जबकि पहले लीग मैच में कार्डिफ में टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ 331 रन बनाए थे। अलावा इसके लंका तो क्या टीम इंडिया का किसी भी डिपार्टमेंट में चैंपियंस की जंग में कोई सानी ही नजर नहीं आ रहा जो लंका की फाइनल की चढ़ाई को और ज्यादा मुश्किल करार देने के लिए काफी है।