जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई

0

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर गेहूं, चने के ट्रांसपोर्टेशन भंडारण तथा चना, मसूर, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने वेयर हाउस प्रबंधक को निर्देशित किया की समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं को वेयरहाउस के गोडाउंस में भंडारण करने की ऑनलाइन रिसिप्ट जारी करें। बताया गया कि चना, मसूर, सरसों की 6 मेट्रिक टन मात्रा का परिवहन ताल, आलोट, सैलाना से किया जाना है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में तत्काल परिवहन कार्य करने के निर्देश दिए गए।