डेढ़ इश्किया में इश्‍क लड़ाते नजर आएंगे माधुरी और नसीरुद्दीन

0

काफी लंबे समय बॉलीवुड में एंट्री करने वाली माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली फिल्‍म डेढ़ इश्किया में नसीरुद्दीन के साथ इश्‍क लड़ाती हुई नजर आएंगी। फिल्‍म में अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी भी इश्‍क के पेंच लड़ाती हुई दिखाई देने वाली हैं।

फिल्‍म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि फिल्‍म को मनोरंजन और इश्किया से अगल बनाने के लिए हमने…

डेढ़ इश्किया में इश्‍क लड़ाते नजर आएंगे माधुरी और नसीरुद्दीन

काफी लंबे समय बॉलीवुड में एंट्री करने वाली माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली फिल्‍म डेढ़ इश्किया में नसीरुद्दीन के साथ इश्‍क लड़ाती हुई नजर आएंगी। फिल्‍म में अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी भी इश्‍क के पेंच लड़ाती हुई दिखाई देने वाली हैं।

फिल्‍म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि फिल्‍म को मनोरंजन और इश्किया से अगल बनाने के लिए हमने इसमें काफी मसाला डाला हैं। हालांकि माधुरी का किरदार विद्या से काफी अलग होगा लेकिन दर्शकों को य‍ह काफी पसंद आने वाला है।

फिल्‍म में जहां माधुरी और नसीरुद्दीन इंटीमेट सींस देते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ हुमा कुरैशी के साथ अरशद वारसी भी कुछ इसी तरह के हॉट सींस देते हुए दिखाई पड़ेंगे। अभिषेक ने कहा कि नसीर साब के साथ प्रणय दृश्यों को माधुरी ने बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से निभाया है। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने ‘डेढ़ इश्किया’ में दो तरह की दुनिया और भाषा की रचना की है।

हालांकि इससे पहले माधुरी दीक्षित और जूही चावला के साथ गुलाबी गैंग में साथ दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्‍म में जूही चावला नेगेटिव किरदार निभाने वाली है।