नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वासमत…

0

बीजेपी से नाता टूटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्‍वासमत प्रस्‍ताव हासिल करते हुए सूबे में जेडीयू की सरकार को जारी रखा। सरकार के पक्ष में जहां 126 वोट पड़े वहीं विपक्ष में मात्र 24 वोट की पड़े।

243 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सदस्यों की जरूरत थी। जेडीयू के पास 118 विधायक हैं और विधानसभा में बीजेपी 91, आरजेडी 22…

नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वासमत...

बीजेपी से नाता टूटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्‍वासमत प्रस्‍ताव हासिल करते हुए सूबे में जेडीयू की सरकार को जारी रखा। सरकार के पक्ष में जहां 126 वोट पड़े वहीं विपक्ष में मात्र 24 वोट की पड़े।

243 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सदस्यों की जरूरत थी। जेडीयू के पास 118 विधायक हैं और विधानसभा में बीजेपी 91, आरजेडी 22, कांग्रेस 4, एलजेपी और सीपीआई के 1-1 विधायकों के अलावा 6 निर्दलीय विधायक हैं। लेकिन विश्‍वास मत प्रस्‍ताव के दौरान नीतीश सरकार को 126 वोट मिले। नीतीश को विश्वासमत हासिल करने के लिए महज 4 विधायकों की दरकार थी लेकिन उम्‍मीद से ज्‍यादा उन्‍हें 8 विधायकों का साथ मिला।

इस विश्‍वास मत के लिए जेडीयू को 4 निर्दलीय विधायक और 4 कांग्रेस विधायकों ने समर्थन किया। जिन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन किया उनमें पश्चिमी चंपारण के लौरिया से विधायक विनय बिहारी, शिहोर के ढाका से विधायक पवन कुमार जायसवाल, औरंगाबाद के ओबरा से विधायक सोम प्रकाश सिंह और कटिहार के बैरमपुर से विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी शामिल हैं।