पाकिस्तान में आतंकियों का कहर जारी है, ताजा हमला पश्चिमोत्तर हिस्से में एक जनाजे के दौरान हुआ। इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं।पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती सात घायल व्यक्तियों की मौत हो गई। ये लोग गंभीर रूप से घायल थे।वहीं मरदान में मं…
पाकिस्तान में आतंकियों का कहर जारी है, ताजा हमला पश्चिमोत्तर हिस्से में एक जनाजे के दौरान हुआ। इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं।पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती सात घायल व्यक्तियों की मौत हो गई। ये लोग गंभीर रूप से घायल थे।वहीं मरदान में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें प्रांतीय एसेंबली के सदस्य इमरान खान मोहम्मद भी शामिल थे। करीब 50 घायलों का पेशावर और मरदान के अस्पतालों उपचार चल रहा है।पाकिस्तान में आतंकी अब लोगों को निशाना बना कर शिकार बना रहे हैं। यहां जो कोई भी आतंकियों के खिलाफ आवाज उठाया है, उसकी आवाज को शांत कर दिया जाता है।बता दें कि यह आत्मघाती विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग स्थानीय पेट्रोल पंप मालिक हाजी अब्दुल्ला के जनाजे में शमिल होने के लिए एकत्र हुए थे। अब्दुल्ला की सोमवार की रात अग्यात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।