मौसम में बदलाव के कारण सिर दर्द,बदन दर्द, पेट दर्द आदि की परेशानियां आती रहती हैं। इससे जल्दी राहत पाने के लिए लोग दर्द निवारक दवाई यानि पेनकिलर लेना पसंद करते हैं। इससे दर्द से छुटकारा तो मिल जाता है लेकिन सेहत से जुड़ी बहुत सी समस्यां आ जाती हैं। जिन पर शुरू में ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन बाद में सेहत बिगडनेे लगती है। आइए जाने दर्द निवारक दवाइयों से होने वाली नुकसान।
ब्लड प्रैशर
ब्लड प्रैशर भी एक गंभीर बीमारी है। कुछ लोगों को जरा सी दर्द होने पर भी दर्द पेनकिलर खाने से यह समस्या बढ़ जाती है।
ब्लड डिस्क्रैसिया
यह खून पतला करने की बीमारी है। जरूरत से ज्यादा पेन किलर खाने से खून की रासायनिक संरचना में बदलाव आ जाता है। जिससे यह बीमारी हो सकती है। शरीर की अंदरूनी मजबूती के लिए दवाइयों का सेवन कम करें।
लीवर को नुकसान
तेज दवाइयों का सेवन करने से लीवर पर भी बुरा असर पड़ता है। जिससे लीवर डैमेज भी हो सकता है।
किडनी पर भारी
दर्द की दवाइयों का लगातार सेवन करने से कीडनी पर भी बुरा असर पड़ता है। जिससे किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती। इससे आपकी सेहत पर गलत प्रभाव पड़ता है।
पेट पर बुरा असर
दर्द निवारक दवाइयां पेट पर भी बुरा असर डालती हैं, इससे पेट दर्द,खट्टी डकार, सीने में जलन,पाचन क्रिया में गड़बड़ी आदि की दिक्कते हो जाती हैं।