महाराष्ट्रः मुंबई में आंधी और भारी बारिश से बढ़ी आफत, कई इलाकों में रेड अलर्ट

0

मुंबई में लगातार भारी बारिश और आंधी से स्थिति चिंताजनक हो गई है. कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है. दक्षिण मुंबई में भी कई जगहों पर जलभराव हो गया है. मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.

बताया जा रहा है कि मुंबई के कोलोबा में हवा की रफ्तार 106 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है. भारी बारिश और आंधी के मद्देजनर कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है.

मौमस विभाग ने मुंबई में गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है.

इधर, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आंधी और तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलें.

कोंकण में लगातार हो रही बारिश से चार नदियां उफान पर हैं. रायगढ़ के मान गांव की सावित्री नदी 2 मीटर (डेंजर लेवल) के ऊपर बह रही है. काल नदी उफान पर होने से 86 गांव वाले जो फंसे थे, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. रायगढ़ जिले में मोजे मोरबा घाट में सड़क पर चट्टान और मलबा गिरने से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. मलबा हटाने का काम जारी है.

मान गांव तहसील में कुछ घरों को नुकसान हुआ है. मुंबई-गोवा हाइवे के पास रोहा गांव में आंबा और कुंडलिका नदियां उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

मुंबई-गोवा हाइवे पर कई जगह यातायात पर असर हुआ है. ट्रैफिक कोलाड टोल के आगे भिरा नाके से डायवर्ट किया गया है. महाड-दापोली (विन्हेरे मार्ग) मार्ग पर कुलां गाव के पास सड़क पर चट्टान का मलबा गिरा है. मलबा हटाने का काम जारी है.

इधर, लगातार हो रही बारिश से बढ़े खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है. अगर कोई जरूरी काम ना हो तो लोग घर से ना निकलें और सभी आवश्यक सावधानियों बरतें.