छात्र डरें नहीं, बेफिक्र होकर दें NEET और JEE की परीक्षा-बिहार के मंत्री जय सिंह

0

कोरोना काल में NEET और JEE की परीक्षा कराने का फैसला सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. विपक्ष और छात्र परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने छात्रों से कहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार ने परीक्षा के लिए उचित इंतजाम किए हैं.

जय कुमार सिंह ने कहा कि मैं छात्रों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बिहार सरकार ने परीक्षा के लिए उचित इंतजाम किए हैं. महामारी के दौरान इससे बचने के जो भी तरीके हो सकते हैं उन सब का पालन किया जा रहा है. नीतीश सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मैं बच्चों से कहना चाहूंगा कि वह बेफिक्र होकर परीक्षा दें. बिहार सरकार ने उनके लिए पूरी व्यवस्था की है.

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को तनाव में नहीं आना चाहिए, क्योंकि बिहार सरकार उनके साथ खड़ी है. बिहार सरकार के अधिकारी पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि मेडिकल की परीक्षा देने आ रहे बच्चों को कोई दिक्कत नहीं हो. जय कुमार सिंह कहते हैं कि परीक्षा केंद्र पूरी तरीके से सैनिटाइज होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा.