किसी को भी खाना परोसते समय कभी ना करें ये गलती

0

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग थाली में कभी भी तीन रोटियां नहीं परोसते हैं। इसके पीछे भी एक कारण है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

ज्योतिष शास्त्र में अंक 3 को बहुत ही अशुभ माना जाता है। यही वजह है कि किसी भी पूजा और पाठ में तीन व्यक्तियों को नहीं बैठाया जाता है और किसी भी शुभ कार्य में तीन लोगों को शामिल नहीं किया जाता है।

आपको किसी भी व्यक्ति को थाली में 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए। आप दो या फिर चार रोटियां परोस सकते हैं। यदि कभी ऐसी नौबत आ जाए कि आपको 3 रोटियां एक साथ परोसनी है तो आप उन तीन रोटियों में से किसी एक रोटी का एक टुकड़ा तोड़ ले।

ऐसा माना जाता है कि किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद त्रयोदशी संस्कार से पहले निकाले जाने वाले भोजन में 3 रोटियां ली जाती है। यही वजह है कि किसी व्यक्ति को एक साथ तीन रोटी रोटियां परोसना मृतक के भोजन के समान माना जाता है।