मुख्यमंत्री श्री चौहान को रिटायर्ड बैंक अधिकारियों ने चेक भेंट किया

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सेवा निवृत्त बैंक अधिकारियों के फेडरेशन ने 4.58 लाख रूपये की सहयोग राशि का चेक भेंट किया। रिटायर्ड बैंक अधिकारियों ने कोविड-19 के उपचार और प्रबंधन के लिए यह सहयोग राशि एकत्र की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के लिए बधाई और स्वस्थ बने रहने के लिए शुभ कामनायें दीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वालों में फेडरेशन के चेयरमैन श्री ए.पी. खांडेकर, अध्यक्ष श्री श्याम कस्तूरे, उपाध्यक्ष श्री ए.एस. तोमर, महासचिव श्री जी.एस. सोलंकी और संगठन सचिव श्री एन.के. अय्यर उपस्थित थे।