आईफा में स्‍टेज पर आग लगाएगी दीपिका की जवानी…

0

फिल्‍म कॉकटेल और ये जवानी है दीवानी के रिकॉर्ड हिट के बाद दीपिका पादुकोण के सितारे भी सातवें आसमान है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वह मकाऊ में होने वाले आईफा अवॉर्ड में भी परफार्म करेंगी।

एक इंटरव्‍यू के दौरान दीपिका ने कहा कि मैं आईफा में अपनी प्रस्‍तुति को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। उन्‍होंने बताया कि वह फिल्‍म यह जवानी है दीवानी के बलम पिचकारी गान…

आईफा में स्‍टेज पर आग लगाएगी दीपिका की जवानी...

फिल्‍म कॉकटेल और ये जवानी है दीवानी के रिकॉर्ड हिट के बाद दीपिका पादुकोण के सितारे भी सातवें आसमान है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वह मकाऊ में होने वाले आईफा अवॉर्ड में भी परफार्म करेंगी।

एक इंटरव्‍यू के दौरान दीपिका ने कहा कि मैं आईफा में अपनी प्रस्‍तुति को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। उन्‍होंने बताया कि वह फिल्‍म यह जवानी है दीवानी के बलम पिचकारी गाने पर डांस करके स्‍टेज पर आग लाने को पूरी तरह से तैयार है।

आपकों बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म ये जवानी है दीवानी ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है और सभी ने फिल्‍म में इन दोनों के अभिनय को सराहा है।

आने वाले समय में रोहित शेट्टी के निर्देशन में दीपिका और शाहरुख फिल्‍म चेन्‍नई एक्‍सप्रेस में नजर आने वाले हैं जबकि इसके बाद वह रणबीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की रामलीला में लीला करती हुई नजर आएंगी।