बिड़ला परिवार का आरोप, US में उनके साथ नस्ली भेदभाव

0

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अपने परिवार के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा ​कि उनके परिवार के सदस्यों को लॉस एंजिलिस के एक रेस्टोरेंट से बाहर कर दिया गया.

ट्विवर पर यह स्तब्ध कर देने वाला वाकया शेयर करते हुए अनन्या ने बताया कि वह अपनी मां नीरजा और भाई आर्यमन के साथ Scopa रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं. लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उनके साथ नस्लीय भेदभाव किया और एक तरह से रेस्टोरेंट से ‘बाहर ही फेंक दिया’. 26 वर्षीय गायिका और उद्यमी अनन्या ने कहा कि यह वाकया काफी दुखद है यह अच्छी बात नहीं है.

अनन्या बिड़ला ने दी जानकारी
अनन्या ने ट्विवटर पर लिखा है, ‘इस रेस्टोरेंट स्कोपा ने मुझे और मेरे परिवार को एक तरह से अपने परिसर से बाहर फेंक दिया. यह कितने नस्लीय भेदभाव वाली और दुखद बात है.’

उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक रेस्टोरेंट में डिनर का इंतजार करने के बावजूद जोशुआ सिल्वरमैन नाम का एक कर्मचारी उनकी मां के साथ ‘काफी रूखा’ व्यवहार किया जिसे ‘नस्लीय भेदभाव’ कहा जाएगा. ‘

अनन्या की मां ने क्या कहा
अनन्या की मां नीरजा ने भी इसके बारे में ट्ववीट कर इस घटना को काफी स्तब्ध कर देने वाला बताया. उन्होंने कहा, ‘काफी स्तब्ध कर देने वाली बात है…स्कोपा रेस्टोरेंट का बिल्कुल वाहियात व्यवहार. आपको किसी भी ग्राहक से इस तरह से व्यवहार करने का अधिकार नहीं है.’

अनन्या के भाई आर्यमन बिड़ला ने भी ट्वीट कर कहा कि यह वास्तव में ‘नस्लवाद’ था और यह घटना ‘अविश्वसनीय’ है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया. नस्लवाद अब भी अस्तित्व में है और यह सच है. यह अविश्वसनीय है.’