दशहरे पर असत्य के प्रतीक रावण का दहन हुआ

0

असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी उल्लास के साथ मनाया गया। नेहरू स्टेडियम पर रावण के पुतले का दहन किया गया। श्रीरामजी, लक्ष्मणजी एवं हनुमानजी के नेहरू स्टेडियम पर पहुंचते ही शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने उनका अभिनन्दन किया। इसके पश्चात् श्रीरामजी ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, श्री अशोक पोरवाल, श्री प्रेम उपाध्याय, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री गोविन्द काकानी, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल सहित सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। रावण दहन कार्यक्रम का रतलाम कलेक्टर की फेसबुक से सीधा प्रसारण किया गया, जिसे हजारों नागरिकों ने घर बैठकर रावण दहन कार्यक्रम देखा।