उत्तराखंड में बदइंतजामी पर फूटा लोगों का गुस्‍सा

0

उत्तराखंड में आए महाप्रलय के भले ही पांच दिन गुजर चुके हों लेकिन अभी तक सभी तक राहत पहुंच नहीं पाया है। पांच दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लोगों का सब्र भी जवाब देने लगा है। लोगों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है।

बर्बादी के बाद जोशीमठ इलाके में स्‍िथति का जायजा लेने पहुंचे सीएम विजय बहुगुणा को स्थानीय निर्दलीय विधायक की खरी खोटी सुननी प…

उत्तराखंड में बदइंतजामी पर फूटा लोगों का गुस्‍सा

उत्तराखंड में आए महाप्रलय के भले ही पांच दिन गुजर चुके हों लेकिन अभी तक सभी तक राहत पहुंच नहीं पाया है। पांच दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लोगों का सब्र भी जवाब देने लगा है। लोगों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है।

बर्बादी के बाद जोशीमठ इलाके में स्‍िथति का जायजा लेने पहुंचे सीएम विजय बहुगुणा को स्थानीय निर्दलीय विधायक की खरी खोटी सुननी पड़ी। वहीं आपदा प्रबंधन का जायजा लेने पहुंचे आपदा मंत्री यशपाल आर्या को भी विरोध का सामना करना पड़ा। लोग बदइंतजामी और राहत कार्य में देरी की वजह से नाराज बताए जा रहे थे।

देहरादून में पीड़ितों के रिश्तेदार अपनों की जानकारी नहीं मिल पाने से नाराज होकर सड़क पर उतर गए औऱ जाम लगा दिया। कुल मिलाकर तीनों ही जगह लोगों की नाराजगी साफ दिखी।

ऐसे में सरकार को भी लोगों के गुस्से को समझते हुए तुरंत इंतजामों को दुरुस्त करना होगा ताकि राहत कार्य के बीच में ये गुस्सा व्यवधान ना बन पाए। मदद के वक्त नदारद मदद और इंतजाम ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया है। इस नाराजगी को झेलने पर सूबे के सीएम बहुगुणा के साथ साथ प्रशासन को भी मजबूर होना पड़ा।

दूसरी तरफ मौके का फायदा स्थानीय दुकानदार भी उठा रहे हैं। यही वजह है कि स्थानीय दुकानदारों के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूटा है। आपदा में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए हजार रुपये देने पड़ रहे हैं।

नाराज लोगों की मानें तो मुसीबत की इस घड़ी में आपदा में फंसे एक-एक शख्स से हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए हजार रुपए लिए जा रहे हैं। जिनके पास पैसे नहीं हैं वो जेवर देने पर मजबूर हैं।