Amazfit GTS 2 स्मार्टवॉच 21 दिसंबर को होगी भारत में लॉन्च

0

Amazfit GTS 2 स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग भारत में 21 दिसंबर को की जाएगी. ये जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया है. इस वॉच में ग्राहकों को AMOLED डिस्प्ले, 50 से ज्यादा वॉच फेस, GPS सपोर्ट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Amazfit GTS 2 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और इसे 21 दिसंबर से ऐमेजॉन और Amazfit की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इसे मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. फिलहाल आज से ही इसके लिए ऐमेजॉन से प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है.

आपको बता दें कंपनी ने बीते दिनों Amazfit GTR 2 को भारत में लॉन्च किया है और आने वाले दिनों में Amazfit GTS 2 mini की भी लॉन्चिंग देश में की जाएगी.

इस वॉच में 348 X 442 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.65-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड और iOS के साथ कॉम्पैटिबल है. ये वॉच हार्ट रेट, डिस्टेंस, स्टेप्स, कैलोरी, स्लीप और स्ट्रेस लेवल ट्रैक कर सकती है. इसमें 90 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी फीचर है.

इस वॉच में 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0 LE, सिगंल-बैंड Wi-Fi और GPS का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें स्टैंडअलोन म्यूजिक प्लेबैक के लिए 3GB स्टोरेज भी है. साथ ही इसमें कॉल्स रिसीव करने के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर भी हैं.

इसकी बैटरी 246mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे रेगुलर यूज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है. इन सबके अलावा इस वॉच के जरिए यूजर्स नोटिफिकेशन्स, इवेंट इंफॉर्मेशन, वेदर, म्यूजिक और वर्ल्ड क्लॉक एक्सेस कर सकते हैं.