मोटोरोला जल्द अपने नए स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस फोन को Motorola Ibiza नाम से लाया जाएगा जिसे कि हाल ही में गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आएगा। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस को सिंगल कोर में 2466 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 6223 प्वाइंट मिले हैं।
लीक्स के मुताबिक इस फोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा जिसमें से 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Motorola Ibiza को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है।