इंग्लैंड को हरा माही आर्मी ने किया मिनी वर्ल्ड कप पर कब्जा

0

यह इंडिया की आंधी है। विश्व चैंपियन माही आर्मी ने मिनी वर्ल्ड कप पर कर लिया कब्जा। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया रही अजेय। पहले अफ्रीका को किया पस्त फिर विंडीज का काम किया तमाम, फिर पाकिस्तान को पीटा। सेमीफाइनल में लगा दी लंका और खिताबी जंग में इंग्लैंड को ध्वस्त कर चैंपियंस ट्राफी पर किया शान से कब्जा।

तो माही आर्मी के आगे इंग्लैंड का बज गया बैंड।…

इंग्लैंड को हरा माही आर्मी ने किया मिनी वर्ल्ड कप पर कब्जा

यह इंडिया की आंधी है। विश्व चैंपियन माही आर्मी ने मिनी वर्ल्ड कप पर कर लिया कब्जा। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया रही अजेय। पहले अफ्रीका को किया पस्त फिर विंडीज का काम किया तमाम, फिर पाकिस्तान को पीटा। सेमीफाइनल में लगा दी लंका और खिताबी जंग में इंग्लैंड को ध्वस्त कर चैंपियंस ट्राफी पर किया शान से कब्जा।

तो माही आर्मी के आगे इंग्लैंड का बज गया बैंड। चैंपियन के हुंकार के सामने कुक एंड कंपनी हो गई धाराशाही। एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से मात दे माही आर्मी ने मिनी वर्ल्ड कप पर कर लिया कब्जा।

इंडिया के आगे अंग्रेज़ ढेर

बर्मिंघम में टीम इंडिया का सुपरहिट शो, एक रोमांचक मुकाबले में माही आर्मी ने 5 रनों से मुकाबला जीत मिनी वर्ल्ड कप पर कर लिया कब्जा।

20-20 ओवर का मैच

बारिश की वजह से खेल 50 ओवर की जगह 20-20 ओवर का हो गया.। टीम इंडिया के फॉर्म और तेवर को देखते हुए स्टेडियम में मौजूद हज़ारों फैंस को यही उम्मीद थी कि फाइनल मुकाबले में भी बल्ले से होगी जमकर रनों की बारिश लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंग्लिश आक्रमण के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों की एक नहीं चली, रोहित बिना कोई हंगामा किए ब्रॉड का शिकार बने।

धवन का पलटवार

रोहित के आउट होने के बाद धवन ने इस छक्के के साथ किया इंग्लैंड पर पलटवार लेकिन फिर बारिश होने के वजह से मैच कुछ देर के लिए रूक गया।

बोपारा का वार

लेकिन बारिश थमते ही बोपारा ने किया वार। बोपारा ने मैन इन फॉर्म शिखर को इस स्लोवर वन में फंसा भारत के लिए खड़ी कर दी मुश्किलें। शिखर के बल्ले से निकली 31 रनों की पारी, फिर ट्रेडवेल ने कार्तिक को निपटाया। इसके बाद बोपारा ने रैना और धोनी को चलता कर भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के अरमानों पर फेर दिया पानी।

विराट का साहस

टीम इंडिया 66 रनों पर पांच विकेट खोकर मुश्किलों के भंवर मं दिख रही थी लेकिन विराट और जडेजा की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़ टीम का स्कोर पहुंचाया सौ के पार। विराट के बल्ले से निकली 43 रनों की पारी, आखिरी ओवर्स में जडेजा ने खुलकर हाथ दिखाए जिसकी वजह से टीम का स्कोर किसी तरह पहंच पाया 129 रन पर। इंग्लैंड की तरफ से रवि बोपारा ने 3 विकेट झटके।

इंग्लैंड का बजा बैंड

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 130 रनों का चैलेंज था। उमेश ने कुक को सस्ते में भेज इंग्लैंड को जमने से पहले ही उखाड़ दिया।

फिरकी का फंदा

फिर अश्विन ने ट्रॉट और रूट का किया शिकार, फिर जडेजा ने फिरकी में बेल को उलझा मेजबान टीम के माथे पर शिकन पैदा कर दी।

लेकिन फिर मोर्गन और बोपारा की जोड़ी ने ऐसा पलटवार किया कि जीत की उम्मीदें धुलने लगी। 5 विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 64 रन जोड़ माही आर्मी के जीत की राह में बन गए दीवार लेकिन ईशांत शर्मा ने खेल के 18वें ओवर में मोर्गन और फिर बोपारा को चलता कर और जडेजा बटलर को निपटा फिर से मैच में रोमांच पैदा कर दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए पंद्रह रन चाहिए थी लेकिन अश्विन के आगे ब्रॉड और ट्रेडवेल कमाल नहीं कर सके और टीम इंडिया ने कर लिया मिनी वर्ल्ड कप पर कब्जा।