पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश में लगतार हो रही आतंकी गतिविधियों से बेहद परेशान हो चुके हैं, इसलिए अब वह चाहते हैं पाक जमीन से आतंकवाद का नामोनिशान मिट जाए। इस काम को अंजाम देने के लिए शरीफ ने प्रशासन को सर्तक रहने और आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक रणनीति बनाने के लिए कहा है।एक अंग्रेजी न्यूजपेपर ‘डेली टाइम्स’ में रविवार क…
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश में लगतार हो रही आतंकी गतिविधियों से बेहद परेशान हो चुके हैं, इसलिए अब वह चाहते हैं पाक जमीन से आतंकवाद का नामोनिशान मिट जाए। इस काम को अंजाम देने के लिए शरीफ ने प्रशासन को सर्तक रहने और आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक रणनीति बनाने के लिए कहा है।एक अंग्रेजी न्यूजपेपर ‘डेली टाइम्स’ में रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ”लाहौर में पंजाब के मुख्यमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान नवाज ने पुलिस से बेहतर तरीके से जांच करने और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए कहा। उन्होंने पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिरीक्षक खान बेग से बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक रणनीति बनाने के लिए कहा।प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में सैकड़ों निर्दोष लोग आतंकवादी हमले में मारे जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों, यहां तक कि मस्जिदों को भी आतंकवादी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने व्यापार एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। देश इसके कारण ऊर्जा संकट से जूझ रहा है।अगर नवाज शरीफ आतंकवाद का खात्मा करने को लेकर गंभीर हैं तो यह सिर्फ पाकिस्तान की आवाम के लिए ही नहीं, पूरे विश्व के लिए बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि रक्षा विशेज्ञषों की मानें तो अधिकतर आतंकियों की जननी ‘पाक’ भूमि है। अगर वहीं से आतंक पर रोक लगा दिया जाएगा, तो पूरा विश्व आतंकवाद की समस्या से निजात पा सकता है।