टीम इंडिया की जीत में स्पिनर्स ने अहम रोल निभाया। कल इंग्लैंड में अशिवन और जडेजा ने अंग्रेजों को फिरकी में ऐसा फंसाया कि लगा मैच इंग्लैंड में नहीं भारत में हो रहा है।130 रन का लक्ष्य और ओवरकास्ट कंडीशंस। इन कंडीशंस में अगर कोई स्पिनर्स से कमाल की उम्मीद रखे तो उसे बेमानी ही कहा जाएगा लेकिन रविवार का दिन बर्मिंघम में टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी का था… भारत की जीत में स्पिनर्स रहे हीरोटीम इंडिया की जीत में स्पिनर्स ने अहम रोल निभाया। कल इंग्लैंड में अशिवन और जडेजा ने अंग्रेजों को फिरकी में ऐसा फंसाया कि लगा मैच इंग्लैंड में नहीं भारत में हो रहा है।130 रन का लक्ष्य और ओवरकास्ट कंडीशंस। इन कंडीशंस में अगर कोई स्पिनर्स से कमाल की उम्मीद रखे तो उसे बेमानी ही कहा जाएगा लेकिन रविवार का दिन बर्मिंघम में टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी का था जो करिश्मा रचने के इरादे से आई थी। फाइनल मुकाबले मे अश्विन और जडेजा ने फिरकी का ऐसा जाल बिछाया जिसका अंग्रेज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद जिस हिसाब से टर्न हो रही ती उसे देखते हुए लग रहा था मैच इंग्लैंड में नहीं बल्कि भारत की किसी पिच पर हो रहा है। शायद ही किसी 20 ओवर के मुकाबले में पारी के आखिरी 2 ओवर स्पिनर्स ने फेंके हो लेकिन फाइनल के इस महारण में इस चुनौती में भी ये जोड़ी साबित हुई अव्वल।पहले ही ओवर में अश्विन ने खतरनाक दिख रहे ट्रॉट को अपनी फिरकी में फंसाया और फिर जो रूट को चलता करके इंग्लिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी तो वहीं जडेजा ने इयान बेल को धोनी के हाथों स्टंपस करवाया और फिर इस तरह की गेंद पर जॉस बटलर कर कर दिया क्लीन बोल्ड। आखिरी ओवर अश्विन ने फेंका तो सबकी नज़रें इस फिरकीबाज़ पर थी। 15 रन कम भले ही नहीं थे लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ बड़ी हिट्स लगने का खतरा ज़रूर था लेकिन अश्विन ने अपनी कमाल की फिरकी से टीम इंडिया को दिलाई 5 विकेट से करिश्माई जीत। अश्विन ने जहां इस मैच में 4 ओवरों में महज़ 15 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं जडेजा ने 4 ओवरों में 24 रन देकर किए 5 शिकार यानि इस स्पिन जोड़ी ने 8 ओवरों में महज़ 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।वैसे जडेजा ने गेंदबाज़ी में तो गदर मचाया ही साथ ही बल्ले से ब्लास्ट करके भी टीम इंडिया को सवा सौ के पार पहुंचाया। जडेजा ने महज़ 25 गेंदों में 43 रन बनाए और वो बने फाइनल के मैन ऑफ द मैच। जाहिर है यह इस स्पिन जोड़ी का ही कमाल था जो टीम इंडिया फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में कर पाई 129 रन का स्कोर डिफेंड।

By parshv