गूगल प्लस ने शुरू किया गूगल माइन

0

गूगल ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस पर एक नई सर्विस ‘गूगल माइन’ लॉन्च की है।गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम के अनऑफिशियल ब्लॉग के अनुसार गूगल प्लस कि नई सेवा से यूजर अपनी फोटो माइन एलबम में पोस्ट कर सकते हैं। अपने जानकारों की लिस्ट बना सकते हैं और साथ ही अपने दोस्तों के पोस्ट सभी के साथ शेयर भी कर सकते है।

यह सेवा ऑनलाइन और एंड्रॉयड, दोनों तरह से उपलब्ध होगी। हालांकि, इस सर्विस में कुछ भी नया नहीं है, पर कंपनी का कहना है कि गूगल हमेशा नए फीचर के साथ प्रयोग करता रहता है।