फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बात करें तो इस वक्त सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियों का ही इस सेगमेंट पर कब्जा है, लेकिन अब ओप्पो भी जल्द ही अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। वैसे तो ओप्पो अब तक फोल्डेबल और रोलेबल फोन्स बना चुकी है लेकिन इन्हें कर्मशियल तौर लॉन्च नहीं किया गया है। अब एक नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि साल 2021 की दूसरी छमाही में कंपनी कमर्शियल तौर पर अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी।
इस फोन के डिजाइन को लेकर एक तस्वीर भी लीक हुई है जिसमें यह फोन पूरी तरह से खुलता दिख रहा है। अनुमान है कि ओप्पो का फोल्डेबल फोन 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा जोकि बड़ी होने के बाद 7.4 इंच की हो जाएगी।