गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के कथित दुरुपयोग को लेकर आज फिर केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन हो गई है और वह इस जांच एजेंसी से डरने वाले नहीं हैं। मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि क्या हो सकता है और हम इसके लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि मोदी इशरत जहां एनकाउंटर केस में सीबीआई जांच को लेकर इशारों-इशारों में निशान साध रहे थे। इस मामले में सीबीआई इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार से दो बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई का कहना है कि उसके पास राजेंद्र कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत है। इशरत जहां एनकाउंटर के समय राजेंद्र कुमार आईबी के जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे और उन्होंने ही मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी पर लश्कर-ए-तैयबा के आत्मघाती हमले के बारे में इनपुट दिया था। इसी अलर्ट के बाद गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इशरत और उसके दोस्तों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था।
गांधीनगर के महात्मा मंदिर में स्वामी विवेकानंद यूथ एंप्लायमेंट वीक समारोह के दौरान सोमवार को मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार सीबीआई के जरिए चाहे जितनी कोशिश कर ले पर गुजरात की विकास यात्रा को नहीं रोक पाएगी। सीबीआई के डर से हम गुजरात के युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे।’ उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास सीबीआई से उठ गया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आजकल आधा अखबार सीबीआई के बारे में खबरों से भरा होता है। सरकार नित नए षड्यंत्र रचती है और इसमें सीबीआई उनका औजार है। मैं युवाओं के सामने दिल्ली की सरकार से कहना चाहता हूं कि हमें सीबीआई का डर न दिखाए।’ उन्होंने कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग करके निर्दोषों लोगों को संकट में डालने के लिए केंद्र सरकार को जवाब देना होगा।
मोदी ने कहा कि सच को लोगों के सामने लाना जाना चाहिए, गुजरात को बदनाम करने के लिए झूठ न फैलाएं। उन्होंने केंद्र सरकार को सीबीआई के राजनीतिक दुरुपयोग में समय बर्बाद करने के बजाय उत्तराखंड में राहत कार्य में ऊर्जा लगाने की नसीहत दी। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक मसलों के लिए हो रहा है। आप जांच एजेंसी का इस्तेमाल मोदी और उसके मंत्रियों को जेल में पहुंचाने के लिए कर रहे हैं। इस समय का इस्तेमाल उत्तराखंड के पीड़ितों की सेवा के लिए कीजिए।’
मोदी ने यूपीए सरकार को चुनौती देते हुए कहा,’अगर वह प्रतिस्पर्धा करना चाहती है, तो इस मसले पर करे कि कौन कितना रोजगार देता है। प्रतिस्पर्धा इस बात पर हो कि कितने युवाओं को हम नौकरी देते हैं और कितने को आप।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात चुनाव में कांग्रेस लोगों के सामने अपना पक्ष रख सकती थी। अगर कांग्रेस के समझाने से लोगों ने हमें सत्ता से बाहर कर दिया होता तो उसे सहर्ष स्वीकार कर लेता लेकिन गुजरात की जनता ने हमारे ऊपर भरोसा जताया और तब आप सीबीआई का इस्तेमाल करने लगे। लेकिन, मैं सीबीआई से डरने वालों में से नहीं हूं।’