नई तकनीक के दस्तक देने के साथ ही घरेलू मोबाइल फोन कंपनियां इसे भुनाने की तैयारियों में जुट गई हैं। देश की कई प्रमुख फोन बनाने वाली कंपनियां 4जी के आगाज के साथ ही हैंडसेट और डोंगल लांच करने की तैयारियों में हैं।
नए हैंडसेट और डोंगल (इंटरनेट सर्फिंग के लिए) लांच करने के लिए कंपनियां वेंडरों के साथ बातचीत के दौर में हैं। कई कंपनियों ने वेंडरों से सप्लाई आदि को लेकर अंतिम बातचीत भी कर ली है। अधिकांश कंपनियां 2013 की आखिरी तिमाही के दौरान अपने 4जी हैंडसेट और डोंगल बाजार में उतारने की तैयारी में है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 4जी हैंडसेट की शुरुआती कीमत 12-15 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
फोन बनाने वाली कंपनी लावा के डायरेक्टर एसएन राय ने बताया कि कंपनी सबसे पहले 4जी डोंगल बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा वर्ष की आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी अपने 4जी डोंगल बाजार में पेश कर देगी।
उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद कंपनी 4जी हैंडसेट के बाजार में भी उतरेगी। इसके लिए ताइवान के कई वेंडरों के साथ बातचीत चल रही है। कंपनी ने 4जी हैंडसेट के कई सैंपल भी मंगवा लिए हैं। कीमत के बारे में उन्होंने बताया कि 4जी हैंडसेट शुरुआत में तकरीबन 15-20 हजार रुपये के आसपास हो सकते हैं।
कार्बन मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप जैन ने बताया कि कंपनी जनवरी-फरवरी तक 4जी हैंडसेट बाजार में लांच करने की तैयारी में है। पहले शिपमेंट के तौर पर कंपनी तकरीबन 50,000 हैंडसेट आयात करेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी किफायती कीमतों पर 4जी हैंडसेट बाजार में पेश करने की दिशा में काम कर रही है। एक अन्य प्रमुख हैंडसेट कंपनी के अधिकारी ने बताया कि वह दिसंबर तक 4जी हैंडसेट बाजार में लांच करने की तैयारी में है। इनकी कीमत 15-25 हजार रुपये के बीच होगी।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में कीमतें थोड़ी ज्यादा होंगी लेकिन मांग बढ़ने के साथ ही कीमतों में कमी आएगी और इसके 10 हजार रुपये के आसपास आने की उम्मीद है।