नडाल को पहले ही दौर में हरा डार्सिस ने मचाई सनसनी

0

लाल मिट्टी का बादशाह कहे जाने वाले स्‍पेन के दिग्‍गज खिलाड़ी राफेल नडाल को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 135वें रैंकिंग खिलाड़ी के हाथों करारी शिकस्‍त के साथ पहले ही दौर से इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।बेल्जियम खिलाड़ी स्टीव डार्सिस ने सभी को चौंकाते हुए नडाल को पहले ही दौर में वापसी कराकर टूर्नामेंट में शानदार उलटफेर का संकेत दे दिया है। दोनों… नडाल को पहले ही दौर में हरा डार्सिस ने मचाई सनसनीलाल मिट्टी का बादशाह कहे जाने वाले स्‍पेन के दिग्‍गज खिलाड़ी राफेल नडाल को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 135वें रैंकिंग खिलाड़ी के हाथों करारी शिकस्‍त के साथ पहले ही दौर से इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।बेल्जियम खिलाड़ी स्टीव डार्सिस ने सभी को चौंकाते हुए नडाल को पहले ही दौर में वापसी कराकर टूर्नामेंट में शानदार उलटफेर का संकेत दे दिया है। दोनों की खिलाडि़यों के बीच शुरुआत से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला और नडाल को इस खिलाड़ी से बड़ी चुनौती भी। हालांकि पहला सेट गंवाने के बाद नडाल ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की लेकिन बेल्जियम खिलाड़ी ने इस सेट में उन्‍हें कड़ी टक्‍कर के साथ मात दी।लगातार दो सेट हारने के बाद सभी को विश्‍वास था कि यह मुकाबला काफी कड़ा होगा और नडाल वापसी करेंगे लेकिन मानों स्‍टीव डार्सिस के सामने उनके उम्‍मीद टूट चुकी थी और इस सेट के हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। डार्सिस ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश चैंपियन को 7-6 (7-4), 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर आगे के दौर में प्रवेश किया।यह पहला मौका है जब नडाल पहली बार किसी टूर्नामेंट में पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हुए हैं। बेल्जियम खिलाड़ी डार्सिस का अगला मुकाबला पोलैंड के लुकास्ज कुबोत से होगा।