दिल्ली समेत देशभर के सभी शहरों में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) का कोहराम देखने को मिल रहा है। मंगलवार को एक दिन में पहली बार इस साल के सर्वाधिक 5000 से अधिक नए मामले मिलने और 17 और मरीजों मौतों की मौत से हड़कंप मच गया है। दिल्ली में अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.85 लाख को पार कर गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.93 फीसदी पर आ गया है। सोमवार को 3548 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5100 नए मरीज मिले हैं, वहीं 17 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,113 हो गया है।
बुलेटिन के अनुसार, आज 2340 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए, जबकि सोमवार यह संख्या 2936 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,85,062 हो गई है और 8871 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 17,332 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,56,617 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 11,113 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 103,453 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 69,667 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 33,786 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 15,075,212 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,93,432 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में आज 201 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इनकी संख्या भी बढ़कर 3291 पर पहुंच गई है, जबकि शुक्रवार को इनकी संख्या 3090 थी।