PM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में आज वर्ल्ड डेयरी समिट का किया उद्घाटन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं। चार दिन चलने वाली डेयरी समिट में 50 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।

पीएम के आने से पहले उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही योगी सरकार ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है।उन्होंने अधिकारियों को भारतीय व विदेशी अतिथियों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 4 दिवसीय विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022, 12 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने के लिए 46 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागी शामिल होने वाले है। इस सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए प्रधानमंत्री आज ग्रेटर नोएडा में पहुंचने वाले है।यहां वह सुबह 10ः30 बजे वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आगमन से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत कर तैयारियों को परखा। उन्होंने अधिकारियों को भारतीय व विदेशी अतिथियों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।