बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच तनातनी और वैचारिक मतभेद के बीच आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनवाना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि क्या मेधा पाटकर आम आदमी पार्टी की सीएम कैंडिडेट होंगी? इस पर मेरा जवाब है कि मैंने भी सुना है कि मोदी जी बैकडोर से सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है और उनके सवाल लेना बंद करो। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर यह बात कहते हुए कहा कि यह मेरा आरोप है बीजेपी पर और आप में हिम्मत हैं तो उनसे इस पर सवाल करें।
इसके साथ ही केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में गुजरात की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन देने की गारंटी देते हुए कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम-घूम कर जनता से मिल रहा हूं। कई टाउन हॉल मीटिंग कर व्यापारियों, उद्योगपतियों, वकीलों, किसानों और ऑटो चालकों के अलावा कई लोगों से मिले। सभी कहते हैं कि गुजरात में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। किसी भी सरकारी विभाग में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है। नीचे के स्तर पर भी भ्रष्टाचार है और सरकार के उपर भी बड़े-बड़े घोटालों के आरोप लगते रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो, तो ये डराने-धमकाने पहुंच जाते हैं। हम गारंटी देते हैं कि गुजरात में आम आदमी पाटर्ी की सरकार बनेगी तो राज्य को भ्रष्टाचार और भयमुक्त शासन देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो वह सीधा जेल जाएगा। पंजाब में हमने करके दिखाया। हमारे एक मंत्री ने कुछ ऊंच-नीच की, तो उसको सीधे जेल भेज दिया। भारत के अब तक के 75 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई पाटर्ी ने अपने मंत्री को उठाकर जेल भेज दिया हो। जनता सरकार को जो टैक्स देती है, वो एक-एक पैसा जनता पर खर्च किया जाएगा और चोरी बंद की जाएगी। गुजरात का कोई पैसा अब स्विस बैंक में नही जाएगा। अब गुजरात सरकार का कोई पैसा अरबपतियों में नहीं बांटा जाएगा।