मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी दिवस पर देश और प्रदेश के हिंदी साहित्यकारों को सम्मानस्वरूप नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र, श्री प्रेमचंद, श्री सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, श्री रामधारी सिंह दिनकर, श्री मैथिलीशरण गुप्त, श्रीमती महादेवी वर्मा, श्री फणीश्वर नाथ रेणु, श्री रामकुमार वर्मा, श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान, श्री भवानी प्रसाद मिश्र, श्री बालकृष्ण शर्मा नवीन, श्री माखनलाल चतुर्वेदी, श्री गजानन माधव मुक्तिबोध, आचार्य नंददुलारे वाजपेई और श्री माधव राव सप्रे के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हिंदी भाषा को समृद्ध करने और उसके विस्तार में इन साहित्य सेवियों के योगदान का स्मरण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार “हिंदी भाषा” भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। हिंदी हृदय के भावों को अभिव्यक्ति देकर विचारों के पुष्प को महकाने और ह्रदय को जोड़ने वाली अद्वितीय भाषा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए हिंदी के विकास और प्रचार-प्रसार में अपना श्रेष्ठतम योगदान देने का आहवान किया।