मंडेला की हालत गंभीर, दफनाने को लेकर परिवार में विवाद, जूमा ने रद्द किया दौरा

0

फेंफड़ों में संक्रामक की बीमारी से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्‍ट्रपति नेल्‍सन मंडेला की हालत बेहद नाजुक है और कभी भी कुछ हो सकता है। ऐसे में मौके की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के मौजूद राष्‍ट्रपति जैकब जूमा ने अपना मोजाम्बिक का अपना दौरा रद्द कर दिया है। जूमा गुरुवार को मंडेला की खैर-खबर लेने के लिए हॉस्पिटल भी गए।सूत्रों के मुताब… मंडेला की हालत गंभीर, दफनाने को लेकर परिवार में विवाद, जूमा ने रद्द किया दौरा

फेंफड़ों में संक्रामक की बीमारी से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्‍ट्रपति नेल्‍सन मंडेला की हालत बेहद नाजुक है और कभी भी कुछ हो सकता है। ऐसे में मौके की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के मौजूद राष्‍ट्रपति जैकब जूमा ने अपना मोजाम्बिक का अपना दौरा रद्द कर दिया है। जूमा गुरुवार को मंडेला की खैर-खबर लेने के लिए हॉस्पिटल भी गए।सूत्रों के मुताबिक, मंडेला की हालत इस समय बेहद नाजुक है। ऐसे में जूमा को मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो में गुरुवार को एक क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेना था लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। हालांकि राष्‍ट्रपति के दौरे के रद्दे होने के पीछे क्‍या कारण है, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।एक आधिकारिक वक्तव्य में जानकारी दी गई है कि चिकित्सकों ने जूमा को मंडेला (94) की स्थिति के बारे में बताया। जूमा अस्‍पताल में मंडेला की हालत का जायजा लेने पहुंचे थे। मंडेला के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ने के बीच प्रेसीडेंट के प्रवक्ता मैक महाराज ने मीडिया में आई उन खबरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि पूर्व प्रेसीडेंट और रंगभेद की नीति का जोरदार विरोध करने वाले मंडेला प्रिटोरिया अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। इस अस्पताल में आठ जून से उनका इलाज चल रहा है।मंडेला पिछले काफी समय से फेंफड़े में इंफेक्‍शन की समस्‍या से जूझ रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति मंडेला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्रीटोरिया के मेडी-क्लिनिक हर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस साल तीसरी बार मंडेला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह तब से आईसीयू में हैं।हालांकि बीच में अफवाहें आईं कि अब मंडेला को लाइफ सपोर्टिव मशीनों पर रखा गया है। अब उनका हॉस्पिटल से लौटना मुमकिन नहीं है।उधर दक्षिण अफ्रीकी अखबार ‘द स्टार’ ने तीन सूत्रों के आधार पर खबर दी है कि कथित रूप से मंडेला के पोते मंडाला मंडेला और परिवार के शेष सदस्यों के बीच मतभेद है।मंडाला चाहते हैं कि नस्लवाद विरोधी सख्शियत को उनकी जन्मभूमि मवेजो गांव में दफन किया जाए और परिवार के बाकी सदस्य उनके बच्चों की कब्र के बगल में दफनाने की उनकी इच्छा का आदर करना चाहते हैं।