इराक: कैफे में फुटबाल फैंस पर बरसे बम, 22 लोगों की मौत

0

फुटबॉल मैच का मचा ले रहे फैंस को अंदाजा नहीं होगा कि उनके ऊपर बमों की मार पड़ने वाली है। बगदाद में और इसके आस पास स्थित कॉफी हाउसों में फुटबॉल फैंस को निशाना बनाकर किए गए सीरियल बम ब्‍लास्‍ट्स में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन लोग घायल हो गए हैं।इराक के कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले गुरुवार की रात उस समय हुए जब कैफे फुटबॉल मैच के द… इराक: कैफे में फुटबाल फैंस पर बरसे बम, 22 लोगों की मौत

फुटबॉल मैच का मचा ले रहे फैंस को अंदाजा नहीं होगा कि उनके ऊपर बमों की मार पड़ने वाली है। बगदाद में और इसके आस पास स्थित कॉफी हाउसों में फुटबॉल फैंस को निशाना बनाकर किए गए सीरियल बम ब्‍लास्‍ट्स में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन लोग घायल हो गए हैं।इराक के कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले गुरुवार की रात उस समय हुए जब कैफे फुटबॉल मैच के दर्शकों से भरे हुए थे। पुलिस ने कहा कि पांच लोग बगदाद के सुन्नी बहुल अजामियाह में मारे गए और अन्य तीन लोग शिया बहुल उम्म अल मालिफ में मारे गए।वहीं एक जबरदस्‍त धमाका बगदाद के दक्षिण में 50 किलोमीटर दूर स्थित शिया समुदाय की बहुलता वाले जबाला में हुआ जिसमें 8 लोगों की हत्या हो गई। बता दें कि अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम न बताने की शर्त पर दी है, क्योंकि वे पत्रकारों को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं थे।इराक में पिछले कुछ समय से नस्‍ली हमले तेज हो गए हैं। एक अनुमान के अनुसार नस्‍ली हमलों में 2012 से अब तक लगभग दो हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।अभी कुछ दिनों पहले ही इराक में सीरियल कार ब्‍लास्‍ट हुए थे, जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। राजधानी बगदाद में शिया मुस्लिमों के उत्‍सव के मौके पर कई मुख्‍य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीरियल कार ब्‍लास्‍ट किए गए। इन बम धमाकों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।सोमवार को पूरे विश्‍व के मुस्लिम अपना त्‍योहार शब-ए-बरात मनाने में मशगूल थे। बाजार रोशन थे, लेकिन तभी बमों के 10 धमाकों से इराक की राजधानी बगदाद गूंज उठी। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हमला मुख्‍य रूप से बगदाद और उन जगहों को टारगेट बनाकर किए गए जहां शिया समुदाय के लोग अपने इमाम की जयंती का उत्‍सव मना रहे थे।  हालांकि कई धमाके सुन्‍नी मुस्लिमों के इलाकों में भी हुए।