मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में बारातियों से भरी बस के बेकाबू होकर पलटने से तीन यात्रियों के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता देने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।