ट्राएंगुलर सीरीज: वेस्टइंडीज़ ने लंका किला किया फतह

0

ट्राएंगुलर सीरीज़ का आगाज़ हो ही गया और बाज़ी मेजबान वेस्टइंडीज़ ने मारी। मैच में बड़ा स्कोर भले ही नहीं बन सका, लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों ने एसा समा बांधा की मैदान में बैठा हर दर्शक खुशी से झूम उठा।चला गेल का बल्ला, नारायण का जादू, रामपॉल का कहरवेस्टइंडीज़ के इन तीनों खिलाड़ियं के प्रदर्शन के बूते वेस्टइंडीज़ ने ट्राएंगुली सीरीज़ का पहला मुकाबला… ट्राएंगुलर सीरीज: वेस्टइंडीज़ ने लंका किला किया फतह

ट्राएंगुलर सीरीज़ का आगाज़ हो ही गया और बाज़ी मेजबान वेस्टइंडीज़ ने मारी। मैच में बड़ा स्कोर भले ही नहीं बन सका, लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों ने एसा समा बांधा की मैदान में बैठा हर दर्शक खुशी से झूम उठा।चला गेल का बल्ला, नारायण का जादू, रामपॉल का कहरवेस्टइंडीज़ के इन तीनों खिलाड़ियं के प्रदर्शन के बूते वेस्टइंडीज़ ने ट्राएंगुली सीरीज़ का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच हुए सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेजबान टीम की ही तूती बोली। बॉलिंग, बैटिंग हर डिपार्टमेंट में कैरेबियाई खिलाड़ी लंका के चीतों पर 21 ही नज़र आए।209 रनों का लक्ष्यगेल ने बोला हल्लावेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। गेल की तूफानी 109 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम जीत के साथ साथ बोनस प्वाइंट हासिल करने में भी कामयाब रही। गेल ने 100 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 7 दनदनाते छक्के भी शामिल रहे। गेल के करीयर का ये 21वां शतक था। हांलाकी गेल टीम के लिए विनिंग शॉट नहीं खेल पाए और 109 रन मैंडिस का शिकार हो गए। गेल के आउट होने के बा मेजबान टीम को जल्दी-जल्दी 2 झटके लगे। डैरन ब्रावो 27 रन बनाकर रन आउट हुए, तो वही किरन पोलार्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार। लेकिन कप्तान ब्रैवो और सैम्यूल्स ने टीम को 12 ओर पहले ही जीत दिलाई।श्रीलंका ने बनाए 208 रन वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों का गदरवेस्टइंडीज़ से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टॉप ऑर्डर में जयवर्धने के 52 रनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ क्रिस पर नहीं टिक सका। मिडिल ऑर्डर में कप्तान मैथ्यूस ने जरूर रन बनाए। मैथ्यूस ने 55 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से श्रीलंकाई टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी नारायण और रामपॉल की गेंदबाजी के सामने बेबस ही नज़र आई। इन दोनो की तिकड़ी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को एक-एख रन के लिए तरसा दिया। और 208 रन पर ऑलआउट कर बल्लेबाज़ों का काम आसान कर दिया। और वेस्टइंडीज़ की जीत में निभा दी अहम भुमिका।