HMD ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने HMD Crest और Crest Max को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन OLED पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास जैसे प्रोटेक्शन के साथ आते हैं. हालांकि, प्रोसेसर के मामले में कंपनी ने काफी निराश किया है.
ब्रांड ने इन दोनों ही स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. इस प्रोसेसर के साथ ये फोन कैसा काम करता है, इस बारे में हम फोन यूज करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
HMD Crest और Crest Max में 6.67-inch का FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट Unisoc T760 5G प्रोसेसर के साथ आता है. Crest में 6GB RAM और Crest Pro में 8GB RAM मिलता है. स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है, जिसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा.
कंपनी इन्हें कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देगी, लेकिन इन्हें 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. HMD Crest में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.