वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो भारतीय टीम के जबर्दस्त फार्म से चिंतित नहीं है और उनका मानना है कि कल का मुकाबला जबर्दस्त रोमांचक होगा।ब्रावो ने कहा , मुझे पता है कि यह शानदार मुकाबला होगा। हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है । यह अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार है।वेस्टइंडीज ने पहले मैच में श्रीलंका को छह व…
वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो भारतीय टीम के जबर्दस्त फार्म से चिंतित नहीं है और उनका मानना है कि कल का मुकाबला जबर्दस्त रोमांचक होगा।ब्रावो ने कहा , मुझे पता है कि यह शानदार मुकाबला होगा। हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है । यह अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार है।वेस्टइंडीज ने पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराया । दूसरी ओर भारतीय टीम सीधे चैम्पियंस ट्राफी जीतकर यहां आई है। ब्रावो ने कल शतक जमाने वाले मैन आफ द मैच गेल की तारीफ करते हुए कहा, क्रिस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और हमारा सबसे अच्छा खिलाड़ी भी । उसे रन बनाते देखना हमेशा अच्छा लगता है।ब्रावो ने गेल को संदेश भेजा था कि लेना है बोनस अंकवेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने कहा कि श्रीलंकाई आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे क्रिस गेल को उन्होंने संदेश भेजा था कि पहले मैच में जीत के साथ बोनस अंक लेने की कोशिश करो।ब्रावो ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, हमने 29वें ओवर में क्रिस को संदेश भेजा था कि बोनस अंक लेने की कोशिश करो।उन्होंने आगे कहा, पहला मैच जीतना हमेशा अहम होता है। सपाट विकेट पर गेंदबाजों को रोटेट करना जरूरी था । हमने विकेट बरकरार रखे और उनके गेंदबाजों को दबाव में ला दिया।मैन आफ द मैच गेल ने अपने घरेलू मैदान पर शतक जमाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैने काफी समय से शतक नहीं बनाया था। अपने मैदान पर शतक बनाने से ज्यादा खुशी हुई।उन्होंने कहा, इंग्लैंड से आकर यहां शतक जमाना अच्छा रहा । घरेलू स्थितियों का हमें बेहतर पता है। प्रारंभिक साझेदारी अहम थी और हमने हालात का पूरा फायदा उठाया। पराजित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि टास हारने के बाद कुछ भी उनके पक्ष में नहीं रहा। उन्होंने गेल की भी तारीफ की।